[ Best ] Teachers day Poem in Hindi||गुरूजी के चरणों को शत शत प्रणाम है|
Hey Everyone here I am sharing a special Teachers Day Poem in Hindi Language for our Lovely Teachers.
By writing this teachers day Poem we are celebrating 5 september, I mean the Teachers day. So Enjoy the Teachers Day Special Poem in Hindi.
Read the complete poem on teachers day and give us your lovely smile and a share on your social media like Facebook, Whatsapp etc.
गुरूजी के चरणों को शत शत प्रणाम है ( Teachers day Poem in Hindi )
कुछ शब्द लिखा हूँ,
Teachers day poem in hindi
गुरुजन की खातिर,
इसका भी सम्मान करें,
हाथ जोड़कर शीश झुकाकर,
अपने गुरु को प्रणाम करें-
गुरु ही सच्चा मीत है,
गुरु ज्ञान का गीत है,
हार के भी ना रुके,
गुरु वो पक्का जीत है,
गुरु ज्ञान है,
गुरु सम्मान है,
जो न कभी झुक पाए,
गुरु वो अभिमान है,
गुरु ही अपनी आन है,
गुरु के चरणों को शत शत प्रणाम है…
गुरु है तो प्यार है,
गुरु है तो संसार है,
घने अन्धकार में भी,
दीपक का प्रकाश है,
मन का विश्वास है,
दिल का एहसास है,
सुन्दर सा गीत है,
हर शब्द में ही प्रीत है,
गुरु के ही हाथों में संसार की कमान है,
गुरु के चरणों को शत शत प्रणाम है…
गुरु है तो विश्वास है,
गुरु है तो सब पास है,
गुरु से ही आस है,
गुरु जो अपने पास है,
तो मंजिल की क्या बात है,
एक सुन्दर सा एहसास है,
ना हो कोई लक्ष अधूरा,
सब कुछ अपने हाथ है,
गुरु सुन्दर साज है,
गुरु शिष्य का सरताज है,
गुरु वो जो कभी मन की ना होने दे शाम है…
गुरु के चरणों को शत शत प्रणाम है…
–Durga prasad mishra
Final Word
So Friends we hope you like our Teachers Day Poem in Hindi. If you realt like so share it with your Teachers, Friends, Family Members and Everyone on your social media like Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter etc.