[Best] Patriotic Poem in Hindi for Youth – वो मेरा हिंदुस्तान नहीं।
जिस देश में बहती गंगा मां नहीं
जहां वीर शहीदों वाला गांव नहीं
जहां धरती चिरे किसान नहीं
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
जहां सुबह सूर्य नमस्कार नहीं
जहां हिन्दू मुस्लिम में प्यार नहीं
जहां एक साथ आरती अज़ान नहीं
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
जहां धरती पुजी जाती ना हो
जहां कोई धर्म ना जाति हो
जहां बड़े बुजुर्गों की सम्मान नहीं
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
जहां नारी पवित्र सीता नहीं
जहां दसरथ जैसा पिता नहीं
जहां पुत्र मर्यादा परुषोत्तम राम नहीं
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
जहां वाणी आचरण शुद्ध नहीं
जहां उपदेश देते गौतम बुद्ध नहीं
जहां कण कण में भगवान नहीं
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
जहां की नारी लक्ष्मीबाई नहीं
जहां गली गली में राम साईं नहीं
जहां बच्चों बच्चों के जुबां पर “मेरा भारत महान नहीं”
वो मेरा हिंदुस्तान नहीं , वो मेरा हिंदुस्तान नहीं ||
शुभम कश्यप ✍✍